Home » क्या आप भी चाहती हैं करवा चौथ पर सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक ?
Important Days Lifestyle Religious

क्या आप भी चाहती हैं करवा चौथ पर सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक ?

KarwaChauth2024:Sareelook
KarwaChauth2024:Sareelook

हमारे देश में करवा चौथ शादीशुदा हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक खास त्यौहार है। इसे सुहागों वाली रात भी कहा जाता है, इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद और पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं। साथ ही इस मौके पर महिलाएं रॉयल लुक चाहती हैं और इसके लिए वे कई बार सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक को भी फॉलो करती हैं।

ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर साड़ी वियर कर रही हैं और सेलब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं तो आप जरी वर्क वाली सिल्क साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर तो आएगा ही साथ ही आप सबसे अलग नजर आएंगी।
जरी वर्क वाली सिल्क साड़ी

करवा चौथ के मौके पर जरी वर्क वाली सिल्क साड़ियां आपको रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकती है। यह फैब्रिक में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इसे वियर करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आएगा। मार्केट में इस साड़ी को आप 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
कांजीवरम साड़ी

अगर आप इस करवा चौथ में कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो आप कांजीवरम साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। कांजीवरम साड़ियां मॉर्डन जमाने में भी महिलाओं को खूब लुभा रहीं हैं। ये साड़ियां असली रेशम के गोल्डन धागों से बनाई जाती हैं। ये साड़ियां मार्केट में आपको 2500 से 3000 रूपए में मिल सकती हैं।
बनारसी साड़ी

अगर आप करवा चौथ में कुछ अलग नजर आना चाहती हैं तो आप बनारसी साड़ी को भी करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं । अगर इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया गया हो, तो ये साड़ियां चार चाँद लगा देंगी। यह साड़ी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 3000 रुपये में खरीद सकती हैं।