इस समय देशभर में नवरात्रि की धूम है, कहीं गरबा तो कहीं रामलीला की गूंज है। इतना ही नहीं, इन दिनों नवरात्री को लेकर राजधानी लखनऊ के बाजार माता रानी की शृंगार सामग्री से गुलजार हैं। बाजारों में मां की प्रतिमाएं, शृंगार व पूजा से संबंधित सभी समान खूब बिक रहे हैं। हर कोई मां के शृंगार के लिए बिछिया, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, महावर, चुनरी, नए वस्त्र और आभूषण खरीद रहा है। शारदीय नवरात्री को लेकर बीते दिन बाजारों में जबरदस्त रौनक रही।
यहियागंज, अमीनाबाद, चौक सहित शहर के अन्य बाजारों में देर रात तक ग्राहकों की भारी भीड़ रही। वहीं, नवरात्री के छठे दिन भी सभी मंदिरों में पूजन , हवन और दर्शन का क्रम चलता रहा। कहीं माता रानी को बैंगनी रंग के वस्त्रों से सजाया गया तो कहीं सोने का मुकुट धारण कर मां गज पर सवार हुईं। माता रानी के मधुर भजनों से दरबार गूंजता रहा।
Add Comment