अयोध्या वासियों के लिऐ एक और बड़ी खुशखबरी रामलला के मंदिर में लगेंगे 3 रोबोटिक कैमरे। अब भक्त कर सकेगें लाइव आरती पूजन। लाइव आरती का प्रसारण दिन में तीनों पहर किया जायेगा । इन रोबोटिक कैमरों के जरिए भक्त ना केवल आरती बल्कि रामलला के दर्शन भी घर बैठे कर सकेंगे। कैमरों के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के निर्देश देते ही प्रसारण शुरू कर दिया जायेगा। आरती का लाइव प्रसारण शुरू होने से भक्तों को एक नए अनुभव का एहसास होगा।
Ayodhyarammandir-sanatandharma-robotcamera












Add Comment