Home » बच्चे दो ही अच्छे है, तो उनके 12 क्यों – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
India News Religious

बच्चे दो ही अच्छे है, तो उनके 12 क्यों – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Dhirendrashastri-Statement
Dhirendrashastri-Statement

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम आबादी बढ़ने के दावे पर हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर मुसलमान 12 बच्चे पैदा करें तो हिंदुओं को भी 14 बच्चे पैदा करने चाहिए। इसके साथ ही शास्त्री ने कहा कि 9 राज्यों में हिंदू आबादी कम हो गई है, कहीं नौ फीसदी बच्चे हैं तो कहीं 24 फीसदी। उनका कहना है कि जब सरकार कहती है बच्चे दो ही अच्छे है तो उनके 12 क्यों अच्छे हैं, अगर नहीं मानें तो हम भी 14 बच्चे करेंगे। दरअसल, रिपोर्ट की माने, तो 1961 से अब तक हिंदुओं की आबादी में 88 फीसदी से 66 फीसदी की कमी आई है जबकि मुस्लिम आबादी में 8 फीसदी से 21 फीसदी तक वृद्धि हुई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2051 तक हिंदू आबादी 54 फीसदी से कम हो जाएगी और मुस्लिम आबादी में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि होगी।

Dhirendrashastri-Statement