इन दिनों हर जगह रामलीलाओं के मंचन का दौर चल रहा है, जिसमें से कुछ जगहों की रामलीला बेहद खास होती है। जैसे अगर लखनऊ की बात करें, तो नवाबों का शहर लखनऊ के चौक इलाके में 1937 से हो रही रामलीला बेहद ख़ास होती है।यहां की रामलीला में लोग रामलीला के अलावा राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के अस्त्र-शस्त्र भी देखने को मिलते हैं क्योंकि, ये अस्त्र-शस्त्र चांदी के बने हैं और दशकों पुराने हैं, इतना ही नहीं रामलीला मंचन करने वाले किरदार जो गहने पहनते हैं वो भी करीब 90 साल पुराने हैं।
इस रामलीला में हनुमान जी चांदी के 5 किलो की गदा को उठाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरते हैं, आपको बता दें, लखनऊ में 1937 से चल रही चौक की रामलीला में पिछले कई दशकों से इस गदा प्रयोग हो रहा है। शायद ये इकलौती ऐसी रामलीला है जिसमें सभी पात्र चांदी के गहने पहनते हैं और चांदी के ही शस्त्र धारण करते हैं। इन शस्त्रों को धारण करने में एक अलग ही अनुभव दिखाई देता है, इस राम लीला को देखने दूर दूर से लोग आते हैं।
Add Comment