श्रीमद्भागवत गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है। इसे लेकर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, भगवत गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल होना दुनिया भर में हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

वहीं केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इसपर खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा की, यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में हमारे ग्रंथों को शामिल किया जाना हमारी शाश्वत बुद्धिमत्ता और समृद्ध संस्कृति की वैश्विक मान्यता का प्रतीक है। इन ग्रंथों के साथ अब इस अंतर्राष्ट्रीय रजिस्टर पर हमारे देश के 14 अभिलेख शामिल हो गए हैं।
Add Comment