महादेव की नगरी काशी में अब नई काशी बसने की योजना तैयार है। वाराणसी में नई काशी योजना के तहत शहर के विस्तार के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर रिंग रोड किनारे 40 गांवों को मिलाकर छह नई टाउनशिप विकसित करने के साथ ही अस्पतालों के लिए मेडिसिटी, काशी द्वार, व्यापार के लिए वर्ल्ड सिटी, वैदिक सिटी, शिक्षण संस्थानों के लिए विद्या निकेतन, स्पोर्ट्स सिटी, वरुणा सिटी बसेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया कि रिंग रोड के किनारे नई काशी बसाई जायेगी। इस योजना को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और शासन से करीब 18,000 करोड़ रुपये की मांग की गई है। जिन गांवों से जमीन ली जाएगी वहां जमीन खरीदने और बेचने पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वाराणसी में बसेगी नई काशी
2 months ago
39 Views
1 Min Read
Add Comment