Home » उसके जाने का समय आ गया है… वीरेंद्र सहवाग
Cricket International News Others Sports

उसके जाने का समय आ गया है… वीरेंद्र सहवाग

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA

इन दिनों चल रहे आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा एक बार फिर अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके रोहित शर्मा की शुरुआत IPL 2025 में कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने पिछली 3 पारियों में कुछ रन बनाएं लेकिन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।



हिटमैन की खराब परफोर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि, अब रोहित के जाने का समय आ गया है। एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, अगर आप IPL का पिछले दस सालों का रिकॉर्ड देखें तो रोहित ने सिर्फ़ एक बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसलिए अब उसका जाने का टाइम आ गया है, और एक खिलाड़ी के तौर पर रिटायर होने से पहले आप अपने फैंस को आपको याद रखने के लिए कुछ न कुछ देना चाहेंगे जिससे वो आपकी प्रशंसा करें।