Home » प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ फिर सज गई रामजन्म भूमि
India News Religious Spirituality Yogi

प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ फिर सज गई रामजन्म भूमि

AyodhyaNews
AyodhyaNews

अयोध्या नगरी एक बार फिर सज गई है और राम मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय उत्सव शुरू हो चुका है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है। इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।आपको बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी को जिस दिन रामलला मंदिर में विराजमान हुए थे उस दिन के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाया जा रहा है।

Ayoydhya