Home » देशभर में मनाई जा रही जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
Important Days India News People Spirituality

देशभर में मनाई जा रही जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Janmashtami2024-Celebration
Janmashtami2024-Celebration

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज पूरा देश धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहा है । इस अवसर पर आज देश के सभी मंदिरों को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। भगवान का जन्मदिन मनाने और उनके दर्शन करने के लिए आज सुबह से ही देश भर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. जानकारों का मानना है कि इस बार जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जिसे बहुत ही शुभ माना जा रहा है।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर आज उनकी जन्मस्थली मथुरा के सभी मंदिरों में कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई हैं। साथ ही द्वारका में भी भक्त बड़ी संख्या में पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे हैं। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर इंदौर, अहमदाबाद, द्वारका ,मुंबई व देश के सभी इस्कॉन मंदिरों में भी भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।

इंदौर के इस्कान मंदिर में पांच देशों से भक्त जन्माष्टमी मनाने के लिए पहुंचे हैं। राम नगरी अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव परंपरागत ढंग से बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर भगवान राम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और उन्हें डेढ़ क्विंटल पंजीरी का भोग लगाया जाएगा साथ ही भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Janmashtami2024-Celebration