Home » ट्रोलर्स के बीच फंसी कथावाचक जया किशोरी
India News Spirituality

ट्रोलर्स के बीच फंसी कथावाचक जया किशोरी

Kathavachak-JayaKishori
Kathavachak-JayaKishori

देश की जानी मानी आध्यात्मिक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह है सोशल मीडिया पर वायरल उनका एक वीडियो जिसमें वो एयरपोर्ट पर एक ब्रांडेड बैग के साथ दिखाई दे रही हैं जो लेदर का बना दिख रहा है। जया किशोरी ने बैग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह एक कस्टमाइज्ड बैग है, उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। मैंने कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि वे एक साध्वी नहीं बल्कि सामान्य लड़की हैं, जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूँ, एक सामान्य घर में रहती हूँ, अपने परिवार के साथ रहती हूँ। आपको बता दें कि जया किशोरी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोप लगा रहे है कि पूरी दुनिया को वैराग्य और भगवत गीता का पाठ पढ़ाने वाली कथावाचक खुद दो लाख रुपये से अधिक लागत और गाय की चमड़ी से बनने वाली बैग का इस्तमाल कर रहीं हैं।

Kathavachak-JayaKishori