वृन्दावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पर ड्रेस कोड को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गई है। जी हां आपको बता दें, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनकर ही दर्शन के लिए आने की अपील की है। इसके लिए मंदिर के रास्तों पर बैनर भी लगाए गए हैं। जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कृपया मंदिर में मर्यादित कपड़े पहन कर ही आए, छोटे कपड़े पहनकर न आए। और अगर कोई छोटे कपड़े पहन कर आता है, तो उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें, यह कदम मंदिर की गरिमा और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इससे पहले भी वृन्दावन के कई मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहन कर आने कि अपील की जा चुकी थी, इसके बावजूद भी श्रद्धांलुओं पर कोई असर नहीं हुआ।
वृन्दावन में छोटे कपड़ो पर लगा बैन
4 months ago
65 Views
1 Min Read

Add Comment