दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम 25 सितम्बर से अपना विंटर एक्शन प्लान लागू करने जा रहे हैं। पहले यह तिथि 26 सितम्बर के लिए निर्धारित की गई थी। इसके साथ ही मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण के स्तर को काम करना है और सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार करेगी। उन्होंने आगे कहा, कि सर्दियों में बढ़ता प्रदुषण लोगों के लिए काफी दिक्कतें पैदा करता है। ऐसे में प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम की सुविधाएं तो दी गई हैं साथ ही ऑफिस जाने के लिए समय में बदलाव को भी विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया गया है। इसके साथ ही सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेगी, और वाहनों से होने वाले प्रदुषण पर सरकार नियंत्रण भी लगाएगी।
दिल्ली में दो बार लागू होगा विंटर एक्शन प्लान
3 months ago
47 Views
1 Min Read
Add Comment