उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, “धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। बाबा साहेब अंबेडकर ने इसका कड़ा विरोध किया लेकिन कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन की पार्टियां मुस्लिम आरक्षण देने की होड़ में हैं…पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करके पिछले 14 वर्षों से ओबीसी के आरक्षण अधिकारों पर पूरी तरह से डाका डाला है। हम कोलकाता उच्च न्यायालय को धन्यवाद देना चाहते हैं जिसने इस प्रकार के असंवैधानिक कृत्य पर कड़ा प्रहार किया है। इसी तरह बिहार में लालू जी पहले ही कह चुके हैं कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, ये आरक्षण कहां से मिलेगा, वे ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं…..
Add Comment