मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में किसानों को लेकर कई बड़े फैसले किए गए हैं.., जिसमें सबसे अहम फसलों के समर्थन में मूल्य में इजाफा है। सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में आज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने खरीफ की जिन 14 फसलों के एमएसपी में इजाफा किया है, उसमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, कॉटन भी शामिल है।…मोदी सरकार ने फैसला किया है कि धान का नया MSP अब 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार ने यह फैसला किसानों के कल्याण के लिए लिया गया है। धान का नया MSP पुराने से 117 रुपये ज्यादा है।…..
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,14 फसलों पर MSP की मंजूरी
5 months ago
69 Views
1 Min Read
Add Comment