आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ”भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय ठीक 50 साल पहले आज ही के दिन देर रात को हुआ था, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के संविधान का गला घोंटकर लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रची थी. इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 25 जून 1975 की रात के अंधेरे में भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश की उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई, मोरारजी देसाई, जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी समेत उस समय के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में बंद कर लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंटने की कोशिश की। 50 साल बाद कांग्रेस में चेहरे तो बदल गए होंगे, लेकिन उसका चरित्र, उसके हाव-भाव अभी भी वही हैं, जो 1975 में दिखे थे.’
Add Comment