Home » 49 साल पहले कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल पर CM योगी ने क्या कहा
People Yogi

49 साल पहले कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल पर CM योगी ने क्या कहा

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ”भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय ठीक 50 साल पहले आज ही के दिन देर रात को हुआ था, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के संविधान का गला घोंटकर लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रची थी. इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 25 जून 1975 की रात के अंधेरे में भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश की उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई, मोरारजी देसाई, जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी समेत उस समय के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में बंद कर लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंटने की कोशिश की। 50 साल बाद कांग्रेस में चेहरे तो बदल गए होंगे, लेकिन उसका चरित्र, उसके हाव-भाव अभी भी वही हैं, जो 1975 में दिखे थे.’