नरेंद्र मोदी आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, आज सुबह NDA के संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें उन्हें संसदीय दल का नेता चुना जाएगा, जिससे नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. इसके बाद वो राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.NDA की इस बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में मौजूद हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी दिल्ली आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, हालांकि तारीख का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है. बताते चलें की BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. BJP अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा (272) हासिल नहीं कर सकी है. उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है….
9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
7 months ago
72 Views
1 Min Read
Add Comment