सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आए दिन यूपी सरकार पर तंज कसते नजर आते रहते हैं। इस बीच एक बार फिर उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, भाजपा सरकार के राज में अस्पतालों की स्थिति दिन पर दिन बद्तर होती जा रही है। यहां ना तो कोई सुविधा है ना ही आपातकालीन स्थिति के लिए कोई पर्याप्त इंतजाम।

उन्होंने आगे लिखा कि,हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिवारों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। दरअसल बीते सोमवार लखनऊ में लोक बंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अन्य सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
Add Comment