Home » आधी तस्वीर के विवाद में फंसे अखिलेश
Akhilesh Yadav Bahujan Samaj Party(BSP) Bharatiya Janata Party(BJP) BJP People Politics Samajwadi Party(SP)

आधी तस्वीर के विवाद में फंसे अखिलेश

AKHILESH YADAV
AKHILESH YADAV

भाजपा पर लगातार हमला करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद मुसीबतों में पड़ते दिख रहे हैं, लेकिन इस बार सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल… लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग में डॉ भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़कर लगाई गई।




इस तस्वीर पर ऐतराज जताते हुए बसपा सुप्रीमो ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, बाबा साहब का यह अपमान उनकी पार्टी नहीं सहेगी इस मुद्दे पर बसपा अब सड़क पर उतरेगी। वहीं बीजेपी के भी तमाम बड़े नेता, मंत्री असीम अरुण, सांसद बृजलाल और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बाबा साहब का फोटो काटकर खुद की तस्वीर लगाना बड़ा अपराध है, यह न केवल बाबा साहब का बल्कि करोड़ो दलितों ,आदिवासियों का अपमान है,अखिलेश यादव को माफी मांगनी होगी।