Home » सीएम योगी का कानपुर दौरा, 725 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Jobs and Careear People Uttar Pradesh Yogi

सीएम योगी का कानपुर दौरा, 725 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

CMYogi-InKanpur
CMYogi-InKanpur

आज कानपुर के जीआईसी मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 725 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही CM योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी सरकारों के कारण लाल इमली मिल बंद हो गई थी। जिसे शुरू करने के लिए बड़ा पैकेज दिया जाएगा। सीएम योगी ने रोजगार मेले में युवाओं से मुलाकात की। जिसमे उन्होंने कहा कि 50 कंपनियों द्वारा 1000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। साथ ही, 8,087 युवाओं को टैबलेट वितरित किया जायेगा।

किए गए चाकचौबंद इंतजाम
इस दौरान जीआईसी मैदान के अति संवेदनशील क्षेत्र में होने की वजह से यहां सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे, 15 थानों के लगभग 3000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था सँभालने की जिम्मेदारी दी गयी थी। साथ ही पुलिस ने कार्यक्रम के एक दिन पहले से ही जीआईसी से करीब पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों मे पुलिस अधिकारियों ने घर-घर दस्तक दी ।

ड्यूटी कार्ड लगाना अनिवार्य
जीआईसी की सुरक्षा को देखते हुए दूसरे जिले से ट्रैफिककर्मी और क्रेन मंगाई गई थी । कार्यक्रम स्थल के पास पड़ने वाले दो स्कूलों के प्रबंधन से बात कर उन्हें बच्चों की जल्दी छुट्टी करने का आदेश भी दिया गया था। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया गया था कि ड्यूटी के दौरान अपना ड्यूटी कार्ड इस तरह लगाएं कि लोगों को आपकी पहचान होती रहे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस की टीमों ने बुधवार दोपहर से ही पूरे इलाके में मूवमेंट कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए थे