Home » दिलजीत ने कॉन्सर्ट रोक कर दी श्रद्धांजलि
India News Industralists People

दिलजीत ने कॉन्सर्ट रोक कर दी श्रद्धांजलि

DiljitDosanjh TataRatanRIP
DiljitDosanjh TataRatanRIP

टाटा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा  का बुधवार देर रात निधन हो गया। उनके जाने से उद्योग जगत से लेकर, खेल, राजनीति और बॉलीवुड जगत तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उनके निधन की खबर सुनते ही जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा की मैंने उनके बारे में जो कुछ भी सुना और पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा मेहनत की और अच्छा काम किया। अगर हम उनके जीवन से कुछ सीख सकते हैं तो वो ये कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, दूसरों की मदद करनी चाहिए और जीवन को खुलकर जीना चाहिए। यही जीवन है।

DiljitDosanjh-TataRatanRIP

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts