टाटा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया। उनके जाने से उद्योग जगत से लेकर, खेल, राजनीति और बॉलीवुड जगत तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उनके निधन की खबर सुनते ही जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा की मैंने उनके बारे में जो कुछ भी सुना और पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा मेहनत की और अच्छा काम किया। अगर हम उनके जीवन से कुछ सीख सकते हैं तो वो ये कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, दूसरों की मदद करनी चाहिए और जीवन को खुलकर जीना चाहिए। यही जीवन है।
दिलजीत ने कॉन्सर्ट रोक कर दी श्रद्धांजलि
1 month ago
28 Views
1 Min Read
Add Comment