Home » RIPRatanTata: नही रहे देश के प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा
India News Industralists Uncategorized

RIPRatanTata: नही रहे देश के प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा

RatanTataPassesAway
RatanTataPassesAway

देश के सबसे प्रख्यात उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बुधवार शाम उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके कुछ घंटों बाद ही रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रतन टाटा एक अरबपति कारोबारी होने के साथ-साथ बेहद उदार इंसान भी थे। उन्होंने देश के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से देशवासी उनका नाम सम्मान के साथ लेते हैं। टाटा ग्रुप को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में रतन टाटा की सबसे अहम भूमिका रही है, वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे। रतन टाटा को 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण सम्मान से समानित किया गया था।

RatanTataPassesAway