सोलर एनर्जी कॉर्प ऑफ़ इंडिया ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायन्स पॉवर (Reliance Power Ltd) और उसकी सब्सिडिरी कंपनियों पर किसी भी टेंडर के लिए बोली लगाने पर बैन लगा दिया है। SECI ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अनिल अंबानी की कंपनियों ने टेंडर के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा कराई थी, जिस कारण न्यू और रिन्युएबल एनर्जी मिनिस्ट्री की कंपनी SECI ने रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी की ओर से बैंक गारंटी में गड़बड़ियां मिलने पर आखिरी राउंड की बोली को रद्द कर बैन लगाया है। सोलर एनर्जी कॉर्प ऑफ़ इंडिया ने नोटिस में बताया कि महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड जो कि अब रिलायंस NU BESS लिमिटेड है ने टेंडर के लिए बैंक गारंटी दी थी लेकिन जांच में पता चला कि जो गारंटी और डाक्यूमेंट्स दिए गए हैं वो एकदम फर्जी हैं। जिसके बाद सेसी को टेंडर की प्रक्रिया को कैंसिल करने पर मजबूर होना पड़ा।
Reliance Power company पर लगा तीन साल का बैन
1 month ago
33 Views
1 Min Read
Add Comment