अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग किया. वह हर साल योग दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में योग करते हुए आए हैं. पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित मुख्य समारोह का नेतृत्व किया. सबसे पहले पीएम मोदी ने यहां पर लोगों को संबोधित किया और फिर योग किया…. पीएम मोदी जिस वक्त योग कर रहे थे, उस समय हल्की बारिश हो रही थी. इस वजह से उनके सेंटर के भीतर ही योग करने का कार्यक्रम था. योग खत्म करने के बाद वह बाहर आए उन्होंने डल झील के किनारे योग करने वाले लोगों मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
योग के बाद पीएम मोदी की स्पेशल सेल्फी
6 months ago
77 Views
1 Min Read
Add Comment