Home » प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सऊदी अरब
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP International News Narendra Modi Pakistan People Politics Saudi Arabia

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सऊदी अरब

PM MODI
PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय यात्रा के चलते सऊदी अरब पहुंचे हैं। जहां वह सउदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात करेंगे। वहीं आपको बता दें कि, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच आज अहम मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन इस मुलाकात का सबसे खाश मुद्दा भारतीय तीर्थयात्रियों का हज कोटा है।



दरअसल…भारत का हज कोटा सन् 2014 में 1,36,020 था, जो अब बढ़कर 1,75,025 हो गया है हालांकि इनमें से से 1, 22,518 भारतीय तीर्थयात्रियों की व्यवस्था पूरी कर के दी गई है लेकिन हाल ही में सऊदी अरब सरकार ने समय सीमा और आवश्यक मानदंडों को लेकर कुछ सख्त निर्देश दिए थे जिनका पालन कुछ ऑपरेटर्स ने किया जिसके चलते इस वर्ष 42000 भारतीय तीर्थयात्रा हज नहीं कर पाएंगे।