Home » मोदी अपने जन्मदिन पर लगाएंगे शतक
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Narendra Modi

मोदी अपने जन्मदिन पर लगाएंगे शतक

PMmodi-Birthday17SEPTEMBER
PMmodi-Birthday17SEPTEMBER

आने वाली 17 सितंबर की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार के लिए बेहद खास है। दरअसल आने वाली 17 तारीख को पीएम मोदी का जन्मदिन है साथ ही इसी तारीख़ को प्रधानमंत्री के तौर पर उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे होने जा रहे हैं। इसके अलावा विश्वकर्मा जयंती भी इसी दिन पड़ रही है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार एनडीए 3.0 के नेता के तौर पर शपथ ली थी। मोदी 3.0 के इन 100 दिनों में कई अहम निर्णय लिए गए हैं, जो यूपी और उत्तराखंड के विकास के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकते हैं। हालाकि गठबंधन की इस सरकार में कुछ ऐसे फैसले भी लिए गए, जिनसे बाद में सरकार को अपने कदम वापस भी खींचने पड़े ।

3 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कैबिनेट ने देश के लिए आठ हाईस्पीड कॉरिडोर को मंजूरी दी थी जिसमें 50 हजार करोड़ से भी ज़्यादा की लागत लगी है जिनमें से तीन केवल उत्तर प्रदेश के लिए थे । इनमें 6 लेन का आगरा-ग्वालियर कॉरिडोर , चार लेन का अयोध्या रिंग रोड कॉरिडोर और छह लेन का कानपुर रिंग रोड कॉरिडोर शामिल है।

इसके अलावा पिछले तीन महीनों में उत्तर प्रदेश को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात भी मिली है जिससे यूपी में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या कुल 11 हो गई हैं ,जिनमें आगरा-उदयपुर वंदे भारत, वाराणसी देवघर वंदे भारत, आगरा से वाराणसी और लखनऊ से भोपाल वंदेभारत ट्रेनें शामिल है जिनमें से दो ट्रेनें 15 सितंबर से शुरू की जानी हैं।

PMmodi-Birthday17SEPTEMBER