Home » जुगाड़ के दम पर की कुर्सी हासिल, नीतीश कुमार पर भड़की रोहिणी आचार्या
Bihar India News Nitish Kumar People Politics Uttar Pradesh

जुगाड़ के दम पर की कुर्सी हासिल, नीतीश कुमार पर भड़की रोहिणी आचार्या

NITISH VS LAALU
NITISH VS LAALU

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और लालूप्रसाद यादव के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिल रही है।
आज विधानसभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर वार किया तो उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई। नीतीश कुमार पर रोहिणी ने तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश कुमार उन्हीं के गोद में चले गए हैं जिन्होंने उनके डीएनए में खोट बताया था।

इतना ही नहीं रोहिणी ने सोशल मीडिया एक्स पर भोजपुरी में पोस्ट करते हुए लिखा कि, अरे तू त चुप रहा, ज्यादा मुंह न खोलो। तुम्हारा तो बोलने लायक मुंह ही नहीं है… तुम तुम वहीं जा कर बैठे हो जहां तुम्हारे डीएनए में खोट बताई गई थी। इसके आगे उन्होंने लिखा कि, नीतीश कुमार तुम तो सही आदमी भी नहीं हो। तुमने तो सिर्फ जुगाड़ के दम पर कुर्सी हासिल की है और उसी को चमकाने में लगे रहते हो। नीतीश कुमार तीन नंबर पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता।


आपको बता दें कि बिहार में बजट सत्र चल रहा है इस दौरान आए दिनों पक्ष विपक्षी दलों में वार पलटवार जारी है। इस बीच आज सदन में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच खूब तीखी बहस हुई।