शेख हसीना को लगा एक और बड़ा झटका ! बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में शेख हसीना पर ताबड़तोड़ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं तो वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आयी है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनके राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर किया हैं। साथ ही इनकी पार्टी के सभी सांसदों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए गए हैं।
बता दे, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पासपोर्ट रद्द करने के पीछे का मुख्य कारण यह बताया गया है कि शेख हसीना के खिलाफ अब तक 44 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं आगे और केस भी दर्ज हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन पर पाबंदी लगाने के लिए डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए।
हालांकि, भारत ने शेख हसीना की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की गई राजनयिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश छोड़ने के लिए अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था। जो अब प्रभावी नहीं रहेगा।
Add Comment