Home » प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल का लॉन्च आज
Educational Jobs and Careear Narendra Modi Prime Minister

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल का लॉन्च आज

PMInternshipportal
PMInternshipportal

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार द्वारा आज इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार सीधे इंटर्नशिप की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा। इसके लिए छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। योग्य उम्मीदवार 12 अक्तूबर से इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।इस योजना के तहत,चुने गए सभी आवेदकों को भारत सरकार की ओर से मासिक वजीफा और वित्तीय सहायता भी मिलेगी। इस योजना का लक्ष्य एक करोड़ से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाना है।

विभिन्न कंपनियां अपनी इंटर्नशिप रिक्तियों को इस पोर्टल पर अपलोड करेंगी,जिसके तहत छात्रों को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में एक वर्षीय इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके ऐसे छात्र जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष है इस इंटर्नशिप में आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही आवेदक के परिवार में माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए,और परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी न हो इसके साथ ही आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त न की हो।

PMInternshipportal