Home » सिर्फ जातिगत जनगणना कराना ही काफी नहीं है – राहुल गांधी
Congress Politics Rahul Gandhi

सिर्फ जातिगत जनगणना कराना ही काफी नहीं है – राहुल गांधी

Leader-OppositionofLok Sabha
Leader-OppositionofLok Sabha

(प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी – “90% लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। उनके पास आवश्यक कौशल, प्रतिभा है लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। इसलिए हम जाति जनगणना के लिए मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता कह रहे हैं कि जाति जनगणना के बाद एक ओबीसी वर्ग दिया जाएगा। हम विभिन्न समुदायों की सूची चाहते हैं। हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ एक जनगणना नहीं है, यह नीति निर्माण का आधार है। सिर्फ जातिगत जनगणना कराना ही काफी नहीं है, यह समझना भी जरूरी है कि धन का वितरण कैसे हो रहा है, यह भी पता लगाना जरूरी है कि नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया में ओबीसी, दलित, मजदूरों की भागीदारी कितनी है ?”

Leader-OppositionofLok Sabha

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts