उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। आपको बता दें, कि योगी सरकार शारदीय नवरात्री के पहले दिन तीन अक्तूबर को ‘महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति कार्यक्रम’ के पांचवें चरण की शुरुआत करने जा रही है।
इस चरण के तहत महिलाओं के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए ‘महिला स्वास्थ्य हेल्पलाइन’ को लांच किया जाएगा। जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से उन महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं देना है जिन्हें अक्सर इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह हेल्पलाइन महिलाओं को गोपनीय चिकित्सा सहायता देने में मदद करेगी। साथ ही इससे गाँव में रहने वाली महिलाओं को अस्पताल के चक्कर लगाने से भी छुटकारा भी मिल जाएगा।
Add Comment