Home » रामनगरी में शुरु हो गयी दीपोत्सव की तैयारियां
Ayodhya People Religious Yogi

रामनगरी में शुरु हो गयी दीपोत्सव की तैयारियां

Rammandir-Ayodhya
Rammandir-Ayodhya

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसा अद्भुत और अलौकिक दीपोत्सव अयोध्या में पहली बार होगा, जिसे देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो जायेगा। बतादें योगी सरकार ने 28 से 31 अक्टूबर तक अयोध्या में आयोजित होने वाले इस भव्य और शानदार 4 दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस आयोजन में 100 से अधिक कलाकार भाग लेंगे, साथ ही 45 मिनट का लेजर शो और आतिशबाजी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।

इस बार का दीपोत्सव कई मायनों में खास होने जा रहा है, क्योंकि यह रामलला के श्रीविग्रह की स्थापना के बाद पहली बार होगा। ऐसे में, इसे भव्यतम स्तर पर आयोजित करने के लिए योगी सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस वर्ष न केवल राम की पैड़ी, नया घाट समेत अयोध्या के विभिन्न घाटों को 25 लाख से ज्यादा दीयों से सजाया जाएगा बल्कि 4 दिन तक चलने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में रोशनी सज्जा इस कदर आकर्षक होगी जो अयोध्या धाम को साकेत धाम की वास्तविक अलौकिक आभा प्रदान करेगा।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में एक भव्य ‘शोभायात्रा’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रतिष्ठित ‘रामरथ’ सहित सात बड़ी झांकिया शामिल होंगी। भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली ये झांकिया ओरोरो(बोलीविया), बेसल (स्विट्जरलैंड), साल्वाडोर (ब्राजील), बैरेंक्विला (कोलंबिया), डसेलडोर्फ (जर्मनी) और ग्रेनेडाइंस के प्रसिद्ध त्योहारों से प्रेरित होंगी।