Home » उनको हिंदुओं से सीखना चाहिए अनुशासन
Allahabad India News International News Pakistan People Religious Uttar Pradesh Yogi

उनको हिंदुओं से सीखना चाहिए अनुशासन


उत्तर प्रदेश में सड़कों पर ईद की नमाज़ पर लगी रोक के बाद भी कल कई जगहों पर सड़कों पर नमाज़ पढ़ी गई। इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो नमाज़ी भड़क गए और पुलिस पर पथराव करने लगे। इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि, सड़कें चलने के लिए होती हैं। जिन लोगों ने सड़कों पर नमाज़ को लेकर पुलिस पर पथराव किया उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।



सीएम योगी ने महाकुंभ का ज्रिक करते हुए कहा कि, प्रयागराज में लगभग 65 करोड़ लोग आए लेकिन कहीं कोई लूटपाट नहीं हुई- कोई छेड़खानी नहीं हुई, कहीं भी तोड़फोड़ या पथराव नहीं हुआ। डेढ़ माह में कोई अपहरण कोई हमला नहीं हुआ, यही अनुशासन है। लोग श्रद्धा के साथ आए महाकुंभ में भाग लिया और अपने अपने घरों की ओर लौट गए। उन्होंने आगे कहा कि, त्योहारों का आयोजन तोड़फोड़ या हंगामा करने के लिए नहीं होना चाहिए। अगर आप सुविधा चाहते हैं तो अनुशासन का पालन भी करना चाहिए।