मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंचें जहां उन्होंने स्कूल चलो अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ये वही बरेली है जहां 2017 से पहले अनगिनत दंगे हुए थे। लेकिन पिछले 8 सालों में बरेली में दंगा नहीं बल्कि सब चंगा है।

यूपी के दंगाई चूहों की तरह बिलबिलाते रहते हैं लेकिन बाहर निकलने से डरते हैं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि बाहर निकलेंगे तो कुचल दिए जाएंगे। उनके बाप दादा ने जो कमाई की होगी वो भी सरकार एक झटके में जप्त कर लेगी। आपको बता दें कि सीएम योगी ने बरेली को 933 करोड़ की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण कर कई सौगातें दी है।
Add Comment