यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ अक्सर ही बुलडोज़र एक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच यूपी के बलिया जिले से अब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी के कैंप कार्यालय पर ही बुलडोज़र चला दिया गया है। कार्यालय पर चलाये गए बुलडोज़र एक्शन से बलिया जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमारी कश्ती वहीं डूबी जहां पानी कम था। कार्यालय के जमींदोज होने पर नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया हैं। दरअसल, भाजपा नेता का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिए और हमसे बात किए कार्यालय को तोड़ दिया है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार के विरोध में नहीं है बल्कि, मनमानी करने वाले प्रशासन के विरोध में है।
भाजपा कार्यालय पर ही चल गया बुलडोज़र
5 hours ago
5 Views
1 Min Read
Add Comment