
सरकार इलेक्शन ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को तौफे के तौर पर 1 माह का अतिरिक्त वेतन देने जा रही है। शासन स्तर पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद राज्य सरकार का 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होगा। वहीं, इससे 2217 राज्य कर्मचारियों को फायदा होगा। आपको बता दें की लंबे समय से कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के मानदेय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आपको बता दें की पहले पीठासीन अधिकारी को 1550 रुपये ,मतदान कर्मचारी प्रथम को 1150 रुपये और मतदान कर्मचारी द्वितीय को 900 रुपये का मानदेय दिया जाता था पर अब योगी सरकार द्वारा दिए गए आदेश में कर्मचारियों को एक माह की सैलरी दी जाएगी।
Add Comment