अब बात कर लेते हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन क्यों खराब हुआ….तो इसके मुख्य 2 कारण है पहला तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में सही उम्मीदवारों का चयन नही किया, दूसरा कारण है की विपक्ष ने जमकर आरक्षण, रोजगार, अग्निवीर , पेपर लीक और संविधान का मुद्दा उठाया, जिसकी वजह से युवाओं का गुस्सा फूट और वोट बीजेपी के हाथों ने निकल कर अन्य के खाते में चला गया! जिस वजह से दलित वोट इंडिया गढ़बंधन को ट्रांसफर हुआ और राहुल- अखिलेश की जोड़ी हिट हो गई ..
उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन क्यों हुआ खराब ?
10 months ago
102 Views
1 Min Read
Add Comment