आज देश की सियासत का सबसे बड़ा दिन है। आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आज आ जाएंगे ! एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व वाला NDA है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष का नया गठबंधन ‘इंडिया’। 1 जून को आए एग्जिट पोल से NDA की सरकार बनती दिखा रही है, लेकिन विपक्ष ने इसे मानने से इंकार कर दिया है… आज 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई है उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं…. मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने पुख्ता तैयारी की है चप्पे – चप्पे पर CCTV कैमरा से निगरानी की जा रही है सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं….चुनाव के final result के लिए देखते रहे Hindnew. Live.
कौन किस पर भारी आज है रिजल्ट की बारी
7 months ago
67 Views
1 Min Read
Add Comment