लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी. अब राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है. वहीं, प्रियंका गांधी अब वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की है. मल्लिकार्जुन खरेगा ने कहा,’हमारे नेता राहुल दो जगह से चुनकर आए हैं, उन्हें क़ानून के तहत एक जगह को छोड़ना होगा राहुल गांधी रायबरेली रखेंगे. वायनाड से प्रियंका चुनाव लड़ेंगी. ‘…. राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने पर कहा, ‘वायनाड के लोगों ने मुझे बहुत कठिन समय में समर्थन दिया और लड़ने की ऊर्जा दी .’ वहीं, वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को राहुल की कमी नहीं महसूस होने देने का आश्वासन दिया
जाने राहुल गांधी ने क्यों लिया वायनाड छोड़ने का फैसला
6 months ago
107 Views
1 Min Read
Add Comment