Home » तीन नए आपराधिक कानूनों पर क्या बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
BJP Politics

तीन नए आपराधिक कानूनों पर क्या बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन नए आपराधिक कानूनों पर बोले….वह कहते हैं, ”…सबसे पहले, मैं देश के लोगों को बधाई देना चाहूंगा कि आजादी के लगभग 77 साल बाद, हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से ‘स्वदेशी’ हो रही है। यह भारतीय लोकाचार पर काम करेगी।’75 साल बाद इन कानूनों पर विचार किया गया और आज से जब ये कानून लागू हुए हैं तो औपनिवेशिक कानूनों को खत्म कर दिया गया है और भारतीय संसद में बने कानूनों को व्यवहार में लाया जा रहा है। ‘दंड’ की जगह अब ‘न्याय’ हो गया है. देरी के बजाय स्पीडी ट्रायल और त्वरित न्याय मिलेगा। पहले, केवल पुलिस के अधिकारों की रक्षा की जाती थी, लेकिन अब, पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के अधिकारों की भी रक्षा की जाएगी।’

About the author

Preksha

Add Comment

Click here to post a comment