अपने अनशन के दूसरे दिन दिल्ली की जल मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है, “यह मेरे अनशन का दूसरा दिन है। दिल्ली में पानी की भारी कमी है… दिल्ली को अपने पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है। दिल्ली को कुल 1005 एमजीडी पानी मिलता है।” दिल्ली के घरों में आपूर्ति की जाती हैइसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है लेकिन पिछले कई हफ्तों से वह सिर्फ 513 एमजीडी पानी ही छोड़ रहा है…इसकी वजह से दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिल रहा है..मैंने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन जब हरियाणा सरकार पानी देने को तैयार नहीं हुई तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई चारा नहीं बचा…आज भी जल संकट की स्थिति बनी हुई है. कल, हरियाणा ने निर्धारित मात्रा से 110 एमजीडी कम पानी की आपूर्ति की..जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं देती, जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल जाता, मैं अपना अनशन जारी रखूंगा…
अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री और आप नेता आतिशी
6 months ago
98 Views
1 Min Read
Add Comment