दिल्ली में पानी की कमी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘मटका-फोड़’ विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का कहना है, ”…यह जल संकट कल से शुरू नहीं हुआ है. यह पूरे चुनाव के दौरान चलता रहा है क्योंकि गर्मी शुरू हो चुकी है.’क्योंकि वे दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन में थे और सीटें साझा की थीं, उन्होंने तब यह मुद्दा नहीं उठाया… दिल्ली आज पानी की कमी का सामना कर रही है क्योंकि पिछले 10 वर्षों में AAP ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है… दिल्ली को सप्लाई होने वाला 50% पानी बर्बाद हो जाता है..AAP ने पानी टैंकर माफियाओं को संरक्षण दिया है… SC के आदेश के बाद भी पानी टैंकर माफियाओं के खिलाफ कोई जांच नहीं की जाती है। यह आप के जल माफियाओं के साथ संबंध और कांग्रेस तथा आप के बीच चुनिंदा संबंध के बारे में बहुत कुछ बताता है
कांग्रेस का भांडाफोड़ हो गया है इसलिए कर रही है मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन
6 months ago
79 Views
1 Min Read
Add Comment