तमिलनाडु में अब तक जहरीली शराब ने 57 लोगों की जान ले ली है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी दल पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने 50 से भी ज्यादा लोगों के बाद कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद भी मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं की चुप्पी काफी चौंकाने वाली है।… पात्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर इस देश में 32 से अधिक दलित मारे जाते हैं, तो मैं इसे मौत नहीं बल्कि हत्या कहूंगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी पार्टियां इसलिए चुप है क्योंकि यह मुद्दा विपक्ष के राजनीतिक हित में हनी है। आपको बात दें की तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब त्रासदी से 57 की मौत हो गई वहीं 193 लोग अस्पताल में भर्ती है। इनका इलाज सरकारी अस्पतालों में जारी है।
तमिलनाडु में जहरीली शराब से 57 लोगों की मौत पर बोली BJP ये मौत नही हत्या
6 months ago
95 Views
1 Min Read
Add Comment