दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अर्जी पर आज सुनवाई करेगा..बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी। इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।….. केजरीवाल की तरफ से उनके वकीलों ने याचिका में कहा गया है कि जमानत का ना मिलना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। कोई शख्स सिर्फ कोई राजनीतिक व्यक्ति है और वर्तमान सरकार का विरोध करता है, इस आधार पर उसे जमानत देने से मना नहीं किया जा सकता। बता दें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी ने उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी और तब निचली अदालत के फैसले पर स्टे लग गया। हाई कोर्ट ने साफ कहा कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाए केजरीवाल को जमानत नहीं दी जा सकती। इसे आप संयोजक के लिए एक बड़ा झटका माना गया क्योंकि इस वजह से उनकी जमानत फिर फंस गई। वैसे इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले में केजरीवाल को जमानत देने का काम किया है, चुनावी प्रचार के लिए उन्हें वो राहत दी गई थी।
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
7 months ago
87 Views
2 Min Read
Add Comment