Home » धनंजय सिंह BJP के सपोर्ट में तो वही राजा भैया न्यूट्रल
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Politics

धनंजय सिंह BJP के सपोर्ट में तो वही राजा भैया न्यूट्रल

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था. श्रीकला ने पर्चा भी दाखिल कर दिया था लेकिन ऐन वक्त पर बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया..नामांकन के अंतिम दिन मायावती की अगुवाई वाली पार्टी ने निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट देने का ऐलान कर दिया..पर्चा दाखिले के बाद टिकट कटने से खफा धनंजय सिंह ने अपने अगले कदम का ऐलान कर दिया है. धनंजय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हम सत्ताधारी बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे..बता दे की धनंजय सिंह ने बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर दिया है तो वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया न्यूट्रल हो गए हैं. राजा भैया ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगी.