दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होना है। दिल्ली में चुनाव प्रचार अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है तो वहीं जुबानी जंग भी तीखी हो चली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी पर निशाना साधा..कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मनोज का नाम लिए बिना कहा कि रिंकिया के पापा को हराना है.. केजरीवाल के इस बयान पर अब मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं..वो चारित्रिक रूप से भी दिवालिया हो चुके हैं। उन्होंने इल्जाम लगाया कि सीएम बाहर आने के बाद महिलाओं का अपमान करते हैं
रिंकिया के पापा वाले बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, केजरीवाल मानसिक रूप से हो चुके हैं दिवालिया
7 months ago
63 Views
1 Min Read
![](https://hindnews.live/wp-content/uploads/2024/05/maxresdefault-1-990x557.jpg)
Add Comment