Home » ‘500 साल का इंतज़ार, फिर हुआ राम मंदिर का निर्माण’ जाने अयोध्या में BJP की हार की वजह
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Politics

‘500 साल का इंतज़ार, फिर हुआ राम मंदिर का निर्माण’ जाने अयोध्या में BJP की हार की वजह

500 सालों के बाद राम भक्तों का इंतजार 22 जनवरी 2024 को खत्म हुआ। अयोध्या में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य मंदिर में विराजमान हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। ऐसे में भाजपा पूरी तरह से आश्वत थी कि यहां से पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल होगी, लेकिन नतीजों में भाजपा को समाजवादी पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।….

हर कोई हैरान है कि आखिर रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को क्यों शिकस्त मिली। चुनाव में भाजपा को हार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अयोध्यावासियों को जमकर कोस रहे हैं। इतना ही नहीं इस हार के लिए यूजर्स फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसे लेकर अब अयोध्या के साधु-संतों समेत जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है। संत समाज का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को अयोध्या की विधानसभा से तो जीत हासिल हुई है, लेकिन फैजाबाद लोकसभा में चार अन्य विधानसभा भी हैं, जहां से वह हारे। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को आत्ममंथन और चिंतन करने की जरूरत है।…. आइए एक नज़र डालते हैं की आखिर भाजपा की हार पर क्या बोले अयोध्या वासी!