सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दे दी है, लेकिन वे अभी भी जेल में ही रहेंगे। अदालत ने इस मामले में अंतरिम राहत तो दी है, लेकिन कुछ शर्तों के चलते केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई तक सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल को हाल ही में एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगे थे। उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत की याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अंतरिम ज़मानत दी है।
Add Comment