दिल्ली में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत सिर्फ इसलिए दी गई है क्योंकि कानून का एक बिंदु बड़ी बेंच को भेजा गया है।
कुछ दिन पहले ईडी ने कोर्ट के सामने एक विस्तृत आरोप पत्र पेश किया था उस आरोपपत्र के अनुसार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के सरगना थे । आज सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया है कि जब भी कोई संवैधानिक पदाधिकारी ऐसे अपराध में शामिल होता है, तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा । अरविंद केजरीवाल सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं । वह इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. उनकी जिद दिल्ली में नीतिगत पंगुता और संवैधानिक संकट पैदा कर रही है।
Add Comment